रोह प्रखंड के भट्ट पंचायत के मुखिया के चुनाव का मतदान संपन्न हो गया है। जहां 4515 लोगों ने मतदान किया है। 6 प्रत्याशी मुखिया के उम्मीदवार में खड़े हुए हैं। 13 मतदान केंद्र बनाया गया था। सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीका से वोटिंग संपन्न हो गई है 58,16% वोटिंग हुई है। बुधवार को 8:00 बजे प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है।