साइबर आरोपी को गिरफ्तार करने पिंडारी गई पुलिस से गुरुवार शाम 5 बजे ग्रामीणों की झड़प व 3 पुलिसकर्मी के जख्मी होने का मामला सामने आया है। बताया कि SP के निर्देश पर देवघर साइबर थाना पुलिस, सारठ पुलिस संग पिंडारी गांव गई, तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। वहीं पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है व 1 को साइबर थाना ले गई है। पुलिस डिटेल बताने से परहेज कर रही है।