विधायक जीतराम कटवाल ने शुक्रवार को नौवें दिन रोहल और बड़गांव पंचायतों का दौरा किया। आपदा से क्षतिग्रस्त रोहल पंचायत के 15 और बड़गांव के 20 मकानों का मुआयना करने के साथ ही उन्होंने अनंतराम, गरजाराम, बेसरी लाल, शान मोहम्मद और इस्माइल खान समेत अन्य प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात की। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया ।