चील्ह थाना क्षेत्र के चील्ह-गोपीगंज मार्ग पर गुरुवार की रात 11 बजे के करीब ट्रेलर व डीसीएम की आमने-सामने हुई टक्कर में डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। समाजसेवी रवि यादव ने हाइड्रा बुलाकर ग्रामीणों की मदद से केबिन में फंसे चक्क को निकलवाकर ट्रामा सेंटर भेजवाया। चालक रणविजय सिंह पुत्र शिवम सिंह 55 वर्ष फैजाबाद जनपद के शालीपुर गांव का रहने वाला है।