मंगलवार 2 बजे के आसपास APMC फल मंडी पराला के इनचार्ज रामचन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की। यूनिवर्सल कार्टन में ही मंडीयो में 20 से 22 किलो तक के वेट में आ रहीं सेब की प्रति पेटी। वहीं उन्होंने यह भी बताया की फल मंडी पराला में कार्य पूरा पारदर्शिता के साथ किया जा रहा हैं। जिससे किसी किसान बागवान को कोई परेशानी ना आए।