आज 21 अगस्त 10:00लखनऊ में नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम अहमद ने नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात जी से मुलाक़ात की और नजीबाबाद के मोहल्ला मुग़लुशाह, रमपुरा, कछियाना बस्ती आदि क्षेत्रों में होने वाले जलभराव के निदान हेतु माँग पत्र सौंपा। उन्होंने प्रमुख सचिव को मुग़लुशाह में होने वाले जलभराव की तस्वीरें और वीडियो दिखायी।