कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर बल्लापुर गाँव में स्थित मंदीप ज्वैलर्स की दुकान पर नकली जेवर गिरवी रखने का मामला सामने आया है। सर्राफा व्यापारी सत्यप्रकाश ने बताया कि 27 अगस्त को दो महिलाएं उसकी दुकान पर आईं और बीमारी का हवाला देते हुए जेवर गिरवी रख 24 हजार रुपये ले गईं। बाद में जेवर नकली निकले। 29 अगस्त को वही महिलाएं फिर से दुकान पर पहुंचीं और जेवर गिरवी रखने का