शहरी नरेगा योजना में फर्जीवाडे को लेकर एसडीएम अमित कुमार वर्मा को बुधवार शाम 5 बजे स्थानीय निवासी बृजेश,गंगाराम व अन्य ने बताया कि मेट व जेटीए की मिलीभगत से 90 श्रमिकों की मस्टर रोल में मात्र 14 श्रमिक कार्य कर रहे हैं।जिसका खुलासा रोजगार सहायक लखन सैनी द्वारा जांच करने पर हुआ।श्रमिकों के नाम की अदला-बदली कर अपने चहेतो को मैट बनाकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।