लातेहार सरयू पथ स्थित तरवाडीह के गला नदी तट पर श्मशान घाट में छावदार वृक्षों का पौधा रोपण किया गया सोमवार की सुबह 11:00 बजे। इस मौके पर जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी उप प्रमुख लातेहार राजकुमार प्रसाद एवं उपस्थित अन्य लोगों ने छावदार वृक्ष बरगद पीपल बेल नीम का पौधा रोपण किया। मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया।