चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह तथा चतरा विधायक जनार्दन पासवान मारंगी गांव मंगलवार के पांच बजे पहुंचे।जहां सड़क दुर्घटना में घायल भाजपा पार्टी कार्यकर्ता लखन रज्जक से मिल स्वास्थ्य की सुध लिया।साथ ही सांसद कालीचरण सिंह ने पार्टी कार्यकर्ता लखन रज्जक को मदद हर संभव मदद करने की बात कही।मालूम हो कि बीते रविवार को लखन रजक करने मां मोड समीप मवेशी को बचाने के चक्कर