बदलापुर थाना क्षेत्र के कडेरेपुर गाँव में पानी भरे गड्ढे से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के मुताबिक, सूचना के लगभग एक घंटे बाद डायल 112 की पुलिस पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।