"आज 28 सितंबर वीर शहीद भगतसिंग की 118 वी जन्म जयंती खंडवा भगतसिंग चौक क्षेत्र रहवासियों द्वारा बड़े हर्ष उल्लास एवं आतिशबाजी मिठाइयां बांटकर मनाई साथ ही मातृ शक्तियों के लिए खंडवा प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे मैं भी अभिमन्यु अभियान की जानकारी महिला थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्रवासी को दी गई एवं सभी से सहयोग करने का अपील कई वीर शहीद भगतसिंग अमर रहे इंकलाब जिंदा