झुंझुनूं जिले के बबाई थाना क्षेत्र के पदेवा गांव में अवैध खनन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। पुलिस के अनुसार बोलेरो गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे लोगों ने दहशत फैलाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बोलेरो गाड़ियां को जब्त कर लिया। साथ ही मौके से 10 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।