काली पुतली चौक परिसर में भारत माता की प्रतिमा स्थापित किए जाने को लेकर एक दिन पूर्व मचा विवाद, अब लगभग समाप्त सा हो गया है हालांकि आदिवासी समाज संगठन की महिलाओं ने बुधवार को काली पुतली चौक पहुंचकर इसका सांकेतिक विरोध किया। जिसमें उन्होंने भारत माता की प्रतिमा स्थापित होने के बाद भी इस चौक और पहचान को बरकरार रखे जाने की मांग की।