एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में जुआं और सट्टे के विरुद्ध चलाए है रहे अभियान के तहत थाना नयागांव पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर बंजारा मोहल्ला के पास खाली जमीन कस्बा सराय अगहत से एक अभियुक्त दीपू पुत्र विनोद को गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्त के पास से 1सट्टा पर्ची,पैन व 540रु बरामद किए गए हैं।