अलीनगर पुलिस को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मानस नगर पोखरे के पास एक सफेद रंग की चावल की बोरी मे गांजा लेकर पुड़िया बना बनाकर बेच रहे हैं, इस सूचना पर अनन्त कुमार भार्गव चौकी प्रभारी द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त नसरुद्दीन व आशीष शर्मा को इंडेन गैस गोडाउन, मानसनगर से हिरासत में लिया गया पुलिस द्वारा उक्त सुचना सोमवार शाम 04 बजे दिया।