अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ के तत्वावधान में शनिवार को रजौन टिंकू सिंह विवाह भवन में अमर शहीद राम फल मंडल की शहादत दिवस समारोह भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया मृत्युंजय कुमार ने किया ।मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक मनीष कुमार हुए उपस्थित । शनिवार संध्या 4:00 बजे तक कार्यक्रम चली।