शुक्रवार को शाम 7 बजेनाला प्रखंड क्षेत्र में नागों की देवी मां मनसा देवी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया|गोपालपुर ,नाला सहित विभिन्न जगहों में स्थापित नागों की देवी मां मनसा देवी की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम तथा श्रद्धापूर्वक की गई। इस दौरान गाजे- बाजे, डीजे की धुन पर युवक युवकों को फिरकते भी देखा गया ।वहीं खासकर महिलाएं मां को धूप दीप दिखाकर अंतिम विदाई दी