कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा ने ग्राम पंचायत हरोट के गांव कुड में बारिश से हुए नुकसान का जायज़ा लिया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर आश्वासन दिया कि किसी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी और हर संभव मदद मिलेगी। अधिकारियों को नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने व राहत कार्य तेज़ करने के निर्देश दिए, ताकि प्रभावितों को जल्द सहायता मिल सके।