रेल पुलिस और मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम नें रविवार शाम 5 बजे डांडीडीह स्थित गुड्डू खान के गोदाम में मारा छापा।इस दौरान यहां से भारी मात्रा में रेलवे का लोहा बरामद किया गया। रेलवे की 10-15 फिट की पटरी समेत अन्य लोहा छापेमारी में बरामद किया गया है। रेलवे का लोहा चोरी इसे यहां स्टॉक किया जाता था।बाद में इसे अवैध रूप से बेचा जाता था।