गोला प्रखंड के कुम्हरदगा में रविवार को किसानों की बैठक हुई।जिसमें किसानों ने क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से हुई फसलों की क्षति को लेकर चर्चा किया गया। साथ ही सरकार से किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की गयी। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि हाथियों के हमले में जान गंवाने वाले परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा मिले।