सूरतगढ़ में जिला प्रशासन और पुलिस के नशा मुक्ति अभियान के तहत एक महारैली निकाली गई। यह रैली मनन संगीत कला केंद्र की ओर से आयोजित की गई जो सोमवार शाम पुरानी धान मंडी से शुरू हुई। रैली में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। केंद्र सदस्यों ने नशा छोड़ो संगीत से जुड़ो जैसे नारे लगाए। तो कलम पार्क में देशभक्ति गीत और कविताओं के साथ नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाई गई।