सोमवार 11 बजे रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर द्वारा निशुल्क महिला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण स्वावलंबन अन्तर्गत नये सत्र की शुभारंभ सदर विधायक पल्टूराम द्वारा बाबू हरिकांत स्मारक स्मारक बाल भारती इंटर कालेज में किया गया। यह सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण 120 घंटा छः माह का होगा तत्पश्चात दूसरा बैच शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम से लगभग 20 महिलाये हर बैच में लाभान्वित होंगी।