बजाज आलमंड ड्राप हेयर ऑयल की सैकड़ों नकली बोतल लदनियां चोर बाजार से छापेमारी कर शनिवार देर शाम बरामद की गई। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी पुलिस की उपस्थिति में आलमंड ड्राप हेयर ऑयल बनाने बाली कंपनी अल्ट्रा इन्टेलसेन्यू सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक रंजीत कुमार साह ने वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर की। टीम ने केस दर्ज किया है।