पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा श्री रमेश ने शुक्रवार शाम 6:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना मण्डली क्षेत्र में एक एमजी हैक्टर गाडी में भरे 51.200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर पूर्व में मुलजिम रमेश देवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। इसी क्रम में 10000/- रूपए के ईनामी अपराधी मांगीलाल पुत्र लादुराम....।