चरखारी थाना पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के आरोपी प्रेमनारायण लोधी पुत्र ठाकुरदास लोधी के मामले में गुणवत्तापूर्ण विवेचना की। जे.एम. कोर्ट चरखारी ने अभियुक्त को जेल में बिताई गई अवधि और 1,000 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया। यह कार्रवाई महोबा पुलिस की प्रभावी और जिम्मेदार विवेचना की मिसाल है, जिससे अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया।