निवाड़ी नगर के जुग याना मुहल्ला मे स्थित एटीएम विगत दिनों पूर्व खराब हो गया था जिसके कारण पैसा निकालने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसकी ख़बर पब्लिक app पर प्राथमिकता से दिखाई गई थी जिसके बाद आज दिनांक 23 अगस्त 2025 को शाम करीब 4 बजे एटीएम को ठीक कराए जाने का कार्य शुरू किया गया है, जल्द ही एटीएम चालू हो जाएगा।