पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने करीब 3 क्विंटल 79 किलोग्राम डोडा-चूरा बरामद कर 56 लाख रुपये से अधिक की तस्करी को विफल कर दिया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जब्त किया गया है।