निम्बाहेड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने चित्तौड़ रोड स्थित होटल लैंडमार्क के सामने संदिग्ध बैठे युवक को दबोचा। आरोपी राकेश कुमार यादव, जिला सीकर का रहने वाला है। पुलिस टीम ने उसके पास से दो कट्टों और एक बैग में भरा करीब 31 किलो 470 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।