शंभुगढ़ थाने के बारणी चौराहे पर मंगलवार को बेकाबू मार्शल गाडी ने बाइक सवार परिवार को चपेट में ले लिया। हादसे में 5 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि दंपती घायल हो गई। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां से दंपति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।