बिहारीगंज स्टेशन रोड स्थित पंचवटी चौक पर गुरुवार सुबह बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने शिक्षिका कुमारी अल्का के गले से करीब एक लाख की सोने की चेन झपट ली और मुख्य बाजार की ओर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की तलाश जारी है।