बोधगया के मुहाने नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सिलौंजा सहित दर्जनों गांवों में पानी जा घुसा है।पानी का इतना तेज बहाव है बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।सैकड़ो घरों में पानी घुस गया है जिससे लोगों के सामने भोजन और ठहरने की समस्या खड़ा हो गया है। सिलौंजा, छाछ, बसाढी, घोंघरिया,घाटों, बतसपुर, मोराटाल सहित कई गांवों के घरों में पानी घुस गया है।