कैराना नगर के मोहल्ला दरबारकलां निवासी अनीस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि गत 17 मई को वह खेत पर गया हुआ था। उसी दिन दोपहर करीब दो बजे जब वह घर वापस आया, तो देखा कि उसकी बेटी और पुत्रवधू एक कमरे में सो रही है, जबकि दूसरे कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। उसने कमरे में जाकर देखा, तो पता चला कि अलमारी से सोने—चांदी के जेवर चोरी कर लिए गए।