जलडेगा प्रखंड क्षेत्र के गांगुटोली विद्युत सबस्टेशन के समीप गांगुटोली कोलेबिरा पथ पर पिछले दो महीने से 108 एम्बुलेंस खराब होकर पड़ा हुआ है फलस्वरूप क्षेत्र के ग्रामीणों को 108 एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है तथा क्षेत्र के ग्रामीणों को बिमार या दुर्घटना होने पर निजी वाहन कर मरीज को अस्पताल ले जाना पड़ रहा है।