महाराजपुर थाना क्षेत्र के पुरवामीर नेशनल हाईवे पर सोमवार रात 11बजे डीसीएम से बैटरी चोरी कर ले गए इतना ही नहीं चोरों को टोकना एक दूसरे चालक को भी महंगा पड़ गया। कट्टा दिखाकर चोरो ने चालक से सात हजार रुपये भी लूट लिए। चालक ने मंगलवार 10 बजे बताया कि, मैने चोरों को चोरी करने से रोक तो कट्टा देखा कर 7 हजार मुझसे भी लूट ले गये।