नगरी थाना से आज मिली जानकारी के अनुसार नगरी के पोस्ट ऑफिस में सोमवार-मंगलवार की मध्य रात चोरी का प्रयास हुआ है। बताया कि अज्ञात चोर पोस्ट आफिस के पीछे के दरवाजे को तोड़ कर अंदर घुसा और तिजोरी तक पहुंचने में सफल हो गया। पुरानी तिजोरी का ताला तोड़ने में कामयाब रहा जहां पर सिर्फ कागजात रखा था। इसके बाद मेन तिजोरी का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया।