जिले के पंचायत समिति मंडरायल में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत पवन शर्मा पर मंगलवार बुधवार की बीती रात को अज्ञात हमलावरों ने शिकारगंज स्थित निज निवास पर आकर जानलेवा हमला करने के मामले में घायल कंप्यूटर ऑपरेटर की गर्दन में चाकू मारकर गंभीर घायल करने के मामले में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर एसपी व जिला कलेक्टर निलाभ को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।