कोंच में रामलीला भवन के पास शुक्रवार की शाम 6 बजे छठ पूजा की खरीदारी के दौरान महिला के साथ टप्पेबाजी की घटना सामने आई है, कैलिया थाना के धौलपुर गांव की प्रीति परिवार के साथ बाजार आई थीं, उन्होंने बाजार से चांदी की बिछिया समेत अन्य सामान खरीदा, इसके बाद महिला एक ठेले पर खाना खा रही थी, वही भुगतान के समय जब उन्होंने पर्स में हाथ डाला तो पैसे और जेवरात गायब थे।