ओटू हेड में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है।ओटू हेड से राजस्थान की ओर पानी छोड़ा जा रहा है।किसानों ने बताया कि ओटू हेड में लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण साथ लगते खेत भी जलमग्न हो गए हैं।किसानों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है।किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जिन किसानों का नुकसान हुआ है उनकी जल्द भरपाई करवाई जाए।