इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने यूपी के चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आरक्षण विवाद पर अहम आदेश दिया है। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे अदालत ने कहा कि सरकार आरक्षण अधिनियम 2006 का पालन सुनिश्चित करे और एक हफ्ते के भीतर अंडरटेकिंग दाखिल करे। मामला अम्बेडकरनगर, कन्नौज, जालौन और सहारनपुर मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है।