सेन्हा सीओ पंकज कुमार भगत ने बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रैक्टर अवैध बालू लदा और दो हाइवा ओवरलोड चिप्स पत्थर परिवहन करते हुए जप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर से अवैध बालू लदा हुआ था जबकि हाइवा में ओवरलोड चिप्स पत्थर था। विधिसंगत कार्रवाई के लिए प्रकरण जिला सहायक खनन पदाधिकारी को अग्रसारित किया गया है।