अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले लाल चौक पर चल रहा नहर सत्याग्रह आंदोलन शनिवार को 600वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता जयसिंह भास्कर गाड़ाखेड़ा ने की जबकि दलीप चाहर क्रमिक अनशन पर बैठे। धरनास्थल से नहर सत्याग्रह क्रांति रैली को सरपंच सुरेश झाझड़िया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहीद सहीराम चाहर की मूर्ति स्थल तक पहुंची।