धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही पेपसू रोडवेज की बस सोमवार सुबह करीब 9 बजे सिद्ध चलेहड़ में अनियंत्रित होकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिद्ध चलेहड़ की चार दीवारी से टकरा गई। जिससे दीवार टूटकर गिर गई। गनीमत रही की स्कूल का कोई छात्र या अन्य व्यक्ति इसकी चपेट नहीं आया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मौके पर पहुंच बस को वहाँ से हटवाया और यातायात सुचारु किया।