नदबई थाना क्षेत्र के लालचाह रोड स्थित बाजरे के खेत में शनिवार को पेड़ से लटका हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। शव की पहचान न हो पाने पर पुलिस ने रविवार को राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने शव से सैंपल लेकर जांच के लिए सुरक्षित रखे।