शिवराम के कोच विमल बेरा ने आज बताया कि 14वां जूनियर एंड सब जूनियर नेशनल पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश ग्वालियर में किया गया था। बताया कि आयोजन 29 अगस्त से 31 अगस्त तक हुआ। जिसमें धमतरी के नत्थू जी जगताप नगर पालिका स्कूल के दिव्यांग छात्र शिवराम साहू ने हिस्सा लेकर 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया है।