पुलिस टीम ने थानाक्षेत्र के उमरई मोड़ से उमरई जाने वाले मार्ग के पास से अवैध शराब लिये 01 नफर अभियुक्त सुनील अहिरवार पुत्र स्व0 शंकर अहिरवार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम तेईया थाना महोबकंठ जनपद महोबा को पुलिस हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से एक बोरी में 18 क्वार्टर झूम ब्राण्ड अवैध देशी शराब बरामद की गयी है।अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 में कारवाई की गई।