पानीपत लगातार राशन कार्ड कांटे जाने का मामला सामने आ रहे हैं।ताजा मामला पानीपत के लघु सचिवालय में सामने आया।जहां एक बुजुर्ग विधवा महिला राशन कार्ड काटे जाने पर रोते हुए नजर आई।महिला ने बताया कि पहले बिजली विभाग द्वारा 80000 का बिल भेज कर उसे परेशान किया गया।अब बिजली बिल के कारण उसका राशन कार्ड कट गया।घर में कोई कमाने वाला नहीं है।एक बेटा है जो की दिव्यांग है