बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे सरेह में घास काटने के लिए गई एक युवती के साथ छेड़खानी की घटना हुई। आरोप है कि गांव के ही अनिल चौधरी का पुत्र प्रदीप कुमार ने युवती से छेड़खानी की और विरोध करने पर मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पीड़िता की मां ने थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत प्राथमिकी दर्ज की।