बिहार शिक्षाबोर्ड पटना ने मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। लदनियां के सिधपा गांव निवासी मनोज कुमार पूर्वे के पुत्र सुमन कुमार पूर्वे को बिहार स्तर पर तीसरी व परसाही के अजय कुमार साह के पुत्र नीरज कुमार को नौवी रैंक प्राप्त हुई है। इन्हें क्रमश: 486 व 480 अंक मिले हैं। ये दोनों नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिधप-परसाही में नामांकित है ।