सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने नकली दवाओं पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि WHO रिपोर्ट के अनुसार 17 लाख करोड़ का नकली दवाओं का गोरखधंधा चल रहा है, जिसमें भारत प्रमुख है और इसे सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। आरोप लगाया कि कंपनियां भाजपा को मोटा चंदा देती हैं, जबकि कार्रवाई केवल 5.9% मामलों में ही हुई है।